अल्मोड़ा-हवालबाग ब्लॉक में शुक्रवार को एक युवक संदिग्ध हालात में चार मंजिला छत से गिर गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि उसके चेहरे पर कालिख पुती थी। फिलहाल मामले में किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। क्षेत्र के लोग युवक को छत से धक्का देने की आशंका जता रहे हैं।