रुड़की: संत शिरोमणि गुरु रविदास के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं शोभायात्रा के दौरान कुछ जगहों पर जाम भी लगा गया।
खंजरपुर मलकपुर में संत शिरोमणि रविदास का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां हवन-यज्ञ के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। हवन में नगर विधायक प्रदीप बत्रा और महापौर गौरव गोयल भी शामिल हुए। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत पार्षद पूनम देवी ने की। शोभायात्रा मलकपुर से होते हुए केंद्रीय विद्यालय, खंजरपुर सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए सिविल लाइंस में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष आकर संपन्न हुई। इस मौके पर अजय प्रधान, वीरेंद्र कुमार, धनप्रकाश, सोमपाल, ब्रजपाल, सुखपाल, रवि कुमार, मोहित, जगदीश, राकेश कुमार, धर्मवीर, अतिश, रोहित, कुशलपाल, सुरेश कुमार, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संत शिरोमणि रविदास महासभा पश्चिमी तालाब की ओर से ढोल नगाड़ों, बैंड-बाजों व मनमोहक झांकियों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व महापौर यशपाल राणा ने कहा कि संत रविदास के आदर्शों पर हम सबको चलना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष भारत कुमार, पार्षद चारु चंद्र, समाजसेवी योगेश कुमार, समाजसेवी नवीन कुमार जैन एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। वहीं सुनहरा सहित अन्य स्थानों पर भी संत रविदास के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गई।