Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Mar 2022 7:26 am IST


नींद की प्रॉब्लम दूर करने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये छोटे-मोटे बदलाव


नींद की कमी व्यक्ति के लिए गंभीर शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याएं पैदा कर सकती है। हमारे कई महत्वपूर्ण अंगों का काम नींद से जुड़ा हुआ है। जिसकी कमी से कई घातक बीमारियों की संभावना बढ़ सकती हैं। तो अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो कुछ उपायों को आजमा कर देखें इसे दूर करने के लिए।

तनाव और चिंता से दूर रहें

काम के दबाव और समय सीमा के कारण पेशेवर जीवन कभी-कभी बहुत तनाव और चिंता का कारण बन सकता है। काम के मौजूदा तनाव के साथ, कोविड के कारण वर्क फ्रॉम होम की मौजूदा परिस्थिति भी इस स्थिति को बढ़ा सकती है। दिन के अंत में लंबे समय तक काम करने के कारण बहुत से लोग तनाव महसूस करते हैं और उन्हें आसानी से सोने में परेशानी हो सकती है। एक रात की कम नींद के साथ समस्या यह है कि अक्सर यह हमारे अगले दिन को बाधित कर देता है इसलिए जरूरी है कि सोने से पहले दिमाग को शांत करने की कोशिश करें।

स्लीप स्पेस से डिजिटल डिवाइस हटाएं

हम में से अधिकांश लोगों को किसी भी डिजिटल डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप का उपयोग करने की आदत हो गई है जब तक कि हम सो नहीं जाते। सोशल मीडिया टेक्स्टिंग, लगातार स्क्रॉल करना एक बहुत ही हानिकारक पैटर्न है और नींद की गुणवत्ता को बाधित कर सकता है। सोने में ये उपकरण बहुत बड़े बाधक साबित हो रहे हैं। रात में फोन चेक करने की यह आदत न सिर्फ दिमाग को उत्तेजित और पूरी तरह से जगाए रखती है बल्कि इससे आंखों को भी नुकसान हो सकता है। डिजिटल स्क्रीन प्रकाश का उत्सर्जन करती है जिससे दृष्टि कमजोर हो सकती है और आंखों पर दबाव पड़ सकता है। मोबाइल फोन को दूर रखें और इसके बजाय एक किताब उठाएं यदि वास्तव में कुछ करने की ज़रूरत है तो जल्द सो जाने में मदद मिलेगी।