पौड़ी: उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति पौड़ी ने बुधवार को मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। समिति पेयजल मंत्री के आश्वासन के बाद भी वेतन का कोषागार से भुगतान नहीं होने से नाराज हैं। इस मामले में पेयजल मंत्री ने तब राजकीयकरण की मांग कर रही समिति को फिलहाल वेतन कोषागार से देने के संबंध में आश्वासन दिया था, लेकिन इस मामले में वित्त की सहमति नहीं मिलने के कारण यह पेंच फंसा ही रह गया। बीते दो दिनों से समिति पौड़ी मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दे रही है। पेयजल निगम कर्मियों के आंदोलन का असर पर पेयजल योजना की प्रगति पर पड़ने लगा है। पदाधिकारिरयों ने कहा कि समिति इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। यदि मांग पर कदम नहीं उठते तो प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आंदोलन को जारी रखा जाएगा।