भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षा विद् , समाज सुधारक , प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर में अलग विधान अलग प्रधान और अलग संविधान का मुखर होकर विरोध किया था। भारत वर्ष में एक विधान एक संविधान और एक प्रधान का नारा बुलंद किया था ।इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भारत का सपूत बताया। अपनी जीत के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर मंडल विनोद कनवासी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों का सम्मान कर पार्टी की नीति रीति पर अग्रसर है।