कॉफी विद करण 7 के नए एपिसोड में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर नजर आए। ये तीनों इस शो में खूब मस्ती करते देखें गए। इस दौरान करण ने इन तीनों से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत से सवाल किए। जहां ईशान खट्टर से भी उनकी गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ ब्रेकअप को लेकर सवाल किया। जिसपर ईशान ने अपने विचार साझा किए।
दरअसल, कॉफी विद करण 7 में होस्ट करण जौहर ने ईशान से पूछा- आपने अनन्या पांडे के साथ ब्रेकअप कर लिया है। जिसपर ईशान ने जवाब देते हुए कहा- क्या ये सच है?। ये मैटर नहीं करता है किसने किसके साथ ब्रेकअप किया लेकिन ये कंफर्म है कि अब वह अभी सिंगल हैं।
जिंदगीभर हम दोस्त रहें...
ईशान ने आगे कहा- हां, मतलब मैं उम्मीद करता हूं जिंदगीभर हम दोस्त रहें। वह बहुत ही अच्छी इंसान हैं जिन्हें मैं जानता हूं। वह स्वीटहार्ट हैं, जो भी उनसे मिलेगा वो यही कहेगा। वह मुझे हमेशा प्यारी लगी और हमेशा रहेंगी।
गौरतलब है कि, रिपोर्ट्स की माने तो, ईशान और अनन्या ने करीब तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन किसी कारण से दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिलहाल किभी अनन्या और ईशान ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया।