Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 8:30 am IST


पांच नवंबर को केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी, उत्तराखंड को देंगे 200 करोड़ से अधिक की सौगात


देहरादून: पीएम मोदी के पांच नवंबर को केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ यात्रा के दौरान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान वह जनता को 200 करोड़ से अधिक की पुनर्निर्माण और विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी केदारनाथ में 150 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण और विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केदारनाथ के बारे में हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जैसा कभी किसी ने नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं। साथ ही वह विभिन्न पुनर्निर्माण और विकास कार्य जिनमें 200 करोड़ से अधिक मूल्य के भवन और घाट शामिल हैं, को पीएम जनता को समर्पित करेंगे। सीएम धामी ने बताया कि पीएम वहां दूसरे चरण में किए जाने वाले 150 करोड़ रुपये के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण का शेष 11 ज्योतिर लिंगों और चार मठों (मठ संस्थानों) में सीधा प्रसारण किया जाएगा।