Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 5:00 am IST

नेशनल

महाराष्ट्र में बे-मौसम बारिश ने मचाई तबाही, आठ लोगों की मौत, 10 हजार किसान प्रभावित...


महाराष्ट्र का नांदेड़ जिले में इस हफ्ते बे-मौसम बारिश लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई। बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। 

इतना ही नहीं इस बारिश ने करीबन दस हजार किसानों को प्रभावित किया है। राजस्व विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से हुए नुकसान का प्राथमिकी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मराठवाड़ा क्षेत्र, जिसमें जालना, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और बीड जिले में 25 अप्रैल को 2.4 मिलीमीटर और 26 अप्रैल को 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 

हालांकि, इन दो दिनों में नांदेड़ में सबसे बारिश हुई थी और नांदेड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, आठ लोगों में से बीड से एक, परभनी के तीन और नांदेड़ के चार लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा नांदेड़ जिले में करीबन दस हजार किसान और 5,487.7 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है।

परभनी में 42 , नंदेड़ में 16, बीड में आठ, लातूर में तीन, जलना में पांच और उस्मानाबाद में एक पशुओं की मौत हुई है। इसके अलावा  उस्मानाबाद में 1,020 मुर्गियों की भी इस बेमौसम बारिश में जान चली गई।