गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और हिंदी अधिकारी के पद के लिए 29 अप्रैल से एक मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. उक्त पदों के लिए 68 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से डॉ. अजय खंडूड़ी के इस्तीफे के बाद 31 जनवरी से कुलसचिव का पद रिक्त चल रहा है. तब से प्रो. एनएस पंवार कार्यवाहक कुलसचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.वहीं, परीक्षा नियंत्रक पद भी नवंबर 2022 से रिक्त है. विवि की कार्य परिषद ने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत का विशेष अवकाश खत्म कर दिया था. इसके बाद उन्हें मात्र 23 महीने में ही लौटना पड़ा. वर्तमान में प्रो. अनिल नौटियाल इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे हैं. हिंदी अधिकारी का पद भी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो साल से रिक्त चल रहा है.