बागेश्वर: पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जिला स्तर का कोटा समाप्त करने पर संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है। संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ सहन नहीं होगा।सीएम को भेजे ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडेय कृषक का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है कि सरकार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में जिला स्तर का कोटा खत्म करने की साजिश रच रही है।