कायाकल्प कार्यक्रम में तहत वर्ष 2023-24 के लिए जिला अस्पताल उतरकाशी को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर बेस्ट इको फ्रेंडली आवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस योजना के तहत जिला चिकित्सालय को 13 लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है। सीएमओ डॉ. बीएस रावत ने बताया कि कायाकल्प योजना के राज्य के सभी जिला चिकित्सालयो में यह मूल्यांकन किया गया था। जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जिला एवं राज्य स्तर पर टीम के द्वारा तीन चरणो में मूल्यांकन किया गया और सभी में गुणवत्ता परख पाया गया। बताया कि बेस्ट कमेंडेशन अवॉर्ड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव को रूपये एक लाख तथा पीएचसी भटवाड़ी को 50 हजार का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इसके साथ ही बेस्ट पीएचसी अवॉर्ड में पिपली को 2 लाख रूपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सर्वोत्तम आयुष्मान आरोग्य मंदिर उत्तरों, ढकाड़ा, फोल्ड, गोरशाली तथा तुल्याड़ा को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। कहा कि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने हेतु विभाग निरन्तर प्रयासरत है तथा जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।