अल्मोड़ा ( द्वाराहाट ) : एमडी तिवारी इंटर कॉलेज दैरी की छात्रा योगिता बिष्ट ने राज्य स्तर पर अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। शुक्रवार को हुए सादे समारोह में योगिता बिष्ट को विद्यालय परिवार ने 11 सौ व पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने 5 सौ रुपये की नकद धनराशि एवं पुरस्कार के साथ सम्मानित किया।वहीं जिला स्तर पर 3 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता कोमल बिष्ट, गोला क्षेपण में रजत पदक विजेता रितिक रौतेला, बैडमिंटन विजेता हरि हृदयांशु त्रिपाठी, शिव समेन्दु त्रिपाठी, फुटबॉल में हार्दिक हर्बोला व एकल एवं समूह खेल खो-खो आदि में प्रतियोगिताओं में अव्वल आये प्रतिभाओं को भी प्रमाण पत्र व पुरस्कारों से नवाजा गया।