उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का एक भयानक वीडियो सामने आया है. सोमवार का ये वीडियो टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे का है. इस हाईवे को लैंडस्लाइड के बाद बंद कर दिया गया. चंपावत जिले के डीएम विनीत तोमर ने कहा कि मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात को दूसरे मार्ग पर मोड़ने का निर्देश दिया है.