पौड़ी: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराए जाने को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जवानों ने कोविड के नियमों का पालन करने की अपील भी की। जिले में एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन कराने को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल द्वारा कंडोलिया, सर्किट हाउसए एजेंसी तिराहा, कोटद्वार तिराहा, छतरी धार आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव में पुलिस व प्रसाशन का सहयोग करने की अपील की गई।