पिथौरागढ़-कांग्रेसियों ने प्रदीप पाल के नेतृत्व में नारायणनरग पेट्रोल पंप पहुंचकर धरना दिया। पाल ने कहा देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब पेट्रोल के दाम 100के पार पहुंच गए हैं। महंगाई से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भाजपा ने सत्ता पाने के लिए अपनी जनता से झूठे वादे किए। न तो बेरोजगारी कम हुई और ना ही महंगाई। कहा अब भाजपा के झूठ का घड़ा भर गया है। जनता उसे अपनी करनी का फल जरूर देगी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा, ललित भंडारी, हीरा बोरा, हिमांशु चुफाल, देवेंद्र खोलिया, बलवीर चुफाल, विक्रम देउपा, भूपेंद्र बसेड़ा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।