देहरादून के सेलाकुई थाने की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने 3 किलो 435 ग्राम गांजे के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीन महिलाओं को हिमालयन फैक्ट्री के पिछले गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी महिलाओं से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी गई है। थाना प्रभारी विनोद सिंह के बताया कि महिलाएं ये गांजा सोमपाल निवासी खाला सैदपुर से खरीदा था।