जिला भेषज संघ के सहयोग में जखनोली जलागम समिति के किसानों को एक दिवसीय जड़ी बूटी कृषिकरण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें किसानों को जड़ी बूटी के उत्पादन कर आर्थिकी मजबूत करने पर जोर दिया गया।ग्राम पंचायत जैली में आयोजित प्रशिक्षण में भेषज संघ के प्रबंध निदेशक वाचस्पति सेमवाल ने कहा की जड़ी बूटी कृषिकरण काश्तकारों के लिए अच्छी खेती के साथ कम मेहनत और अधिक आर्थिकी प्राप्त करने में सार्थक होगी। कहा कि भेषज विकास इकाई बड़ी इलायची के उत्पादन में प्रदेश में पहले नंबर की इकाई है। काश्तकार को इसके दोहरे फायदे है। फल देने के साथ ही पौध बिक्री के जरिए भी कास्तकार आर्थिकी का स्रोत पैदा करता है। जंगली जानवर भी इसका नुकसान नहीं करते है