भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा था । बता दें कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार यशपाल आर्य हल्द्वानी पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया । ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान यशपाल आर्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा । यशपाल आर्य ने कहा कि, भाजपा में लोकतंत्र नहीं है, भाजपा में बोलने की आजादी नहीं है जबकि कांग्रेस में अपनी बात रखने की खुली छूट है।