महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मनोर इलाके में रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक वैन और एक कंटेनर ट्रक के जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। पालघर पुलिस ने इसकी जानकार दी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के शिकार लोग लोनावाला के पास एकवीरा देवी मंदिर के दर्शन कर पालघर के दांडी लौट रहे थे।एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर जिले के बोईसर के अवंदानी गांव में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। मनोर पुलिस के अधिकारी ने कहा, "10 से अधिक लोग कार में यात्रा कर रहे थे, जब कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार आठ अन्य लोग भी घायल हो गए।"