Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 4:29 pm IST


रसेल क्रो और कंगना रनौत 'related', क्या हैं साथ काम करने में 'interested' ?


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आपको बता दें, की साथ काम करने के सिलसिले में हॉलीवुड स्टार रसेल क्रो के कंगना रनौत के साथ कनेक्शन की खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही है। दरअसल, हाल ही में रसेल ने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट किया है। ट्वीट में फैन ने अप्रत्यक्ष तरीके से रसेल और कंगना को साथ काम करते देखने की इच्छा जताई है। फैन लिखती हैं - 'कितना अच्छा होगा अगर…अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के दो बेहतरीन कलाकार, (ऑस्कर) विजेता रसेल क्रो और 4 बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना रनौत एक साथ एक फिल्म बनाते हैं?” रसेल के इसी ट्वीट को रीट्वीट करने की वजह से दोनो कलाकारों के फैंस की ओर से अलग अलग रिएक्शन सामने आ रहा है। गौरतलब है की इस मामले में अभी तक कंगना ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नही दी है।