Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 11:36 am IST


कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं, केंद्र पर हंगामा


ऋषिकेश- एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार को वैक्सीन ना मिलने पर गुस्साए नागरिकों  की भारी भीड़ ने टीका उपलब्ध न होने पर जमकर हंगामा किया, बाद में पुलिस को मामला शांत कराना पड़ा। जिसके बाद शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र में नोडल अधिकारी की तैनाती नागरिकों को समझाने के लिए की गई। यहां वैक्सीन उपलब्ध न होने की सूचना भी लगा दी गई है। लेकिन परेशान नागरिक  शुक्रवार को समय से पहले ही यहां पहुंचने लगे जहां उन्हें वैक्सीन ना होने की जानकारी नोडल अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से निरंतर दी जा रही। जिस कारण नागरिक यहां से वापस लौटते रहे। नगर क्षेत्र में अधिकतर नागरिकों को कोविशील्ड का पहला टीका लग चुका है इसलिए अधिकतर लोग दूसरी रोज लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। नोडल अधिकारी डाण् पंत ने ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन में 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए दो काउंटर पर कुल 400 डोज कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।