बागेश्वर-अब सरयू नदी के उद्गमस्थल सरमूल और सहस्त्रधारा के दीदार सुगमता से हो जाएंगे। इसके लिए सरमूल तक का ट्रैकिंग रूट सुविधाजनक बनाया जा रहा है। सात किमी के ट्रैकिंग रूट में व्यू प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। सहस्त्रधारा में धर्मशाला निर्माण के साथ ही सरयू मंदिर का सुंदरीकरण किया जा रहा है। जून के अंत तक सुंदरीकरण का काम पूरा होने की उम्मीद है।