टिहरी: कड़ाके की ठंड में पुनर्वास ऑफिस के बाहर विस्थापन की मांग को लेकर डटे ग्रामीणों को एक ओर सर्दी का सितम सहना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर जंगली जानवरी उन पर हमला कर रहे हैं. खौफ के साए में प्रभावित रात काटने को विवश हैं. इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन के अधिकारी उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रहे हैं, जिससे प्रभावितों में खासा आक्रोश है.गौर हो कि टिहरी पुनर्वास आफिस के बाहर विस्थापन की मांग को लेकर रौलाकोट, भलड़ियाना गांव की महिलाएं दो महीने से धरने पर बैठी हैं. बीते सायं महिलाएं पुनर्वास ऑफिस के बाहर खाना बनाते समय गुलदार ने ऊपरी दीवार से महिलाओं के ऊपर छलांग लगा कर हमला कर दिया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और महिलाओं के शोर को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर गुलदार झाड़ियों में भाग गया. गनीमत रही कि गुलदार के हमले में कोई घायल नहीं हुआ. इसबीच महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी और फिर धरने पर डट गईं. जब इस संदर्भ में महिलाओं ने टिहरी डीएफओ से फोन पर बात की तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी फोन नहीं उठा रहा है.