Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 9:00 pm IST

नेशनल

आरएसएस सबसे बड़ा दुश्मन, चुनाव में तृणमूल व भाजपा दोनों को देंगे टक्कर: माकपा नेता सलीम


कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव एवं पूर्व लोकसभा सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में फिर से अपना खोया आधार प्राप्त करने में जुटे मार्क्सवादी अपने ‘मुख्य शत्रु’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर ध्यान केंद्रित करेंगे । हालांकि माकपा का चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजप) और तृणमूल कांग्रेस दोनों से होगा। सलीम ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमने आरएसएस की पहचान देश के लिए सबसे बड़े खतरे के तौर पर की है, क्योंकि हमारा मानना है कि हमारा देश जिन दो सिद्धांतों पर खड़ा है, वे धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र है। जबकि आरएसएस ने नफरत के माहौल को बढ़ावा दिया है, छद्म विज्ञान और पौराणिक कथाओं के खतरनाक घालमेल को बढ़ावा दिया। हमारी लड़ाई इसी के खिलाफ है।