DevBhoomi Insider Desk • Fri, 3 Sep 2021 8:17 am IST
वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन
हरिद्वार। देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी राजावाला के सहयोग से देवभूमि नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा इस निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। कोविड़ गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर में 146 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। शिविर की शुरुआत पीएचसी, राजावाला के प्रभारी सुरेश ठाकुर व स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ महविश खालिद ने किया। शिविर में छात्रों को जहां वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया। वैक्सीनेशन शिविर का लाभ उठाने वालों में संस्थान के छात्रोंकृशिक्षकों एवं स्टाफ एवं अन्य लोग शामिल रहे। प्राचार्य डॉ महविश खालिद ने बताया कि टीकाकरण शिविर का उद्देश्य दूरस्थ बसे लोगों को लाभ पहुंचाने के साथकृसाथ संस्थान से जुड़े हुए शिक्षकों एवं स्टाफ को भी उनकी पहली और दूसरी डोज लगवाने की सुविधा देना था। डॉ हृषी राज, चिकित्सा अधिकारी एवं पूनम शर्मा आशा फैसिलिटेटर एवं सुपरवाइजर टीकाकरण सहित सुनील सोंधी, निर्मला और तेजपा फैकल्टी ऑफ नर्सिंग स्कूल ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया