DevBhoomi Insider Desk • Wed, 6 Oct 2021 5:51 pm IST
राजनीति
लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस का मौन व्रत
लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में देहरादून जिले के डोईवाला में जिला कांग्रेस परवादून की ओर से बुधवार को मौन उपवास रखा गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी शामिल हुए।इस दौरान प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों को लेकर कांग्रेस संघर्ष करेगी। लखीमपुर खीरी हिंसा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिंह, राजवीर सिंह खत्री, मोहित बहुगुणा, रंजीत सिंह बॉबी ,बुद्धि सेमवाल आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।