Read in App


• Fri, 12 Mar 2021 8:10 am IST


मुछें हों तो ठाकुर राम सिंह जैसी


नैनीताल- हर व्यक्ति के अपने अलग-अलग शौक होते हैं। किसी को बाल लंबे करने, किसी को नाखून बढ़ाने तो किसी को लंबी मूछें रखने का शौक होता है। बरेली जिले के नवाबगंज के मटकापुर गांव के ठाकुर राम सिंह को लंबी मूछें रखने को शौक है। उन्हाेंने दावा किया कि उनकी मूछों की लंबाई 22 फुट है। 62 साल के राम सिंह 42 साल से वह बड़े चाव से अपनी मूछों को सहेज रहे हैं। इनकी मूछें किसी रिकार्ड बुक में भले ही शामिल न हों लेकिन ये कई पुरस्कार जीते चुके हैं।