चमोली: सेना के 18 सदस्यीय बाइकर्स अभियान दल द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. रुड़की से शुरू हुआ सेना का यह अभियान दल विभिन्न स्थानों से होते हुए सीमांत जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचा. 18 सदस्यीय अभियान दल में सेना के विभिन्न विंगाें के अधिकारी और जवान शामिल हैं.
अग्निवीर भर्ती के लाभ बताए: अग्निवीर और अग्निपथ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा गया कि हमारी थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अग्निवीर जवानों की भर्ती की जा रही है. ये सशक्त सेना बलों में सेवा करने का सुनहरा अवसर युवाओं को प्रदान कर रहा है. इसमें 4 साल के कार्यकाल में आकर्षक मासिक वेतन और सेवा निवृत्ति पैकेज सहित कई आकर्षक लाभ दिये जा रहे हैं.
उत्तराखंड को कहा जाता है सैन्य प्रदेश: उत्तराखंड के हर दूसरे घर से युवा सेना में हैं. वर्तमान में भारतीय सेना में उत्तराखंड के जवानों की हिस्सेदारी करीब 5 फीसदी है. यानी उत्तराखंड से सेना में अभी करीब 70 हजार युवा कार्यरत हैं. उत्तराखंड में करीब पौने दो लाख पूर्व सैनिक भी हैं.