Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 5:35 pm IST


लघु कथा : 20 साल की उम्र में बीसीए द्वितीय वर्ष की लिख दी किताब


अभावों के बीच पले-बढ़े और पढ़े बीएससी फाइनल के छात्र विनोद कुमार गुप्ता ने कड़ी मेहनत कर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 'लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम कंसेप्ट्स एंड लिनक्स कमांड' नामक किताब लिखी। पति की मौत के बाद मां ने विनोद को चाय बेचकर पढ़ाया-लिखाया।



गांधीनगर के तुर्रापानी निवासी 20 वर्षीय विनोद कुमार गुप्ता राजीव गांधी पीजी कॉलेज में बीएससी फाइनल का छात्र है। विनोद ने बताया कि 'लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम कंसेप्ट्स एंड लिनक्स कमांड' किताब लिखने का उद्देश्य इस विषय की अनुपलब्धता थी। किताब में उन सभी चीजों का समावेश किया गया है जो छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं।


पिछले 10 महीने की कड़ी मेहनत के बाद वह किताब को लिखने में सफल हुआ। किताब में दिए गए चित्र के लिए विशेष सॉफ्टवेयर खरीदकर उसमें चित्रों को शामिल किया। इस बुक की मुख्य विशेषता संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अनुरूप इसका पाठ्यक्रम है, जिसका लाभ विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलेगा।


चाय बेचकर पढ़ा रही मां

15 साल पहले पति के गुजर जाने के बाद मां सीता गुप्ता  अपने बड़े बेटे राजेश गुप्ता व विनोद गुप्ता को लेकर रोजी-रोटी की तलाश में सीतापुर क्षेत्र से गांधीनगर आईं। आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि मां अपने दोनों बेटों को अच्छी शिक्षा दिला सके।