उधम सिंह नगर में सरकार ने 5 अक्टूबर तक सरकारी धान क्रय केंद्र खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. जिसके चलते धान खरीद शुरू नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. मामले को लेकर किसानों ने खटीमा मंडी समिति गेट के सामने धरना दिया. साथ ही मंडी समिति के रास्ते को बंद करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर दिए. किसानों का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारियों ने 6 अक्टूबर से धान खरीद शुरू करने की बात कही थी, लेकिन खरीद केंद्रों पर धान की तौल शुरू नहीं हो पाई. किसानों की मांग थी कि सभी कांटों पर जल्द से जल्द धान की तुलाई शुरू की जाए. साथ ही उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले बाहर के धान पर भी रोक लगाई जाए. क्योंकि, यूपी से धान आने पर स्थानीय किसानों को अपना धान ओने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है.