Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 11:30 am IST

मनोरंजन

राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में पहुंचे ये सितारे, देखें वीडियो


मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद रविवार यानी 25 सितंबर को मुंबई में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। इस प्रेयर मीट में कपिल शर्मा जॉनी लीवर, सुनील पाल, भारती सिंह, कीकू शारदा समेत कई कलाकार शामिल हुई।  और सभी ने इस प्रेस मीट में कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये सितारे पहुंचे 
बता दें कि, राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में कपिल शर्मा के साथ कीकू शारदा, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पहुंचे। वहीं राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त सुनील पाल और शैलेष लोढ़ा भी पहुंचे।
आपको बता दें कि, 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। करीब 41 दिन तक दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली।