अल्मोड़ा-कोरोना संक्रमण गांव, कस्बों तक तेजी से फैल रहा है। इसने साधन विहीन स्थानीय व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। चिकित्सकों से लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन न होने के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। शनिवार को ही यहां कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 17 चौखुटिया और 15 मासी क्षेत्र के निवासी हैं। एक महिला को बेस अल्मोड़ा रेफर किया गया है जबकि 189 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।