Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 11:09 am IST

अपराध

संपत्ति का खेल ! मां की जान का दुश्मन हुआ बेटा


मसूरी: माल रोड स्थित एक होटल की संपत्ति को लेकर एक परिवार के दो गुटों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि देर रात होटल की मालकिन की सुरक्षा में लगी चार निजी महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ होटल के कमरे में घुसकर अभद्रता और मारपीट की गई. सुरक्षाकर्मियों द्वारा 112 में कॉल कर पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई. मौके पर पहुंची पुलिस सभी आरोपियों को कोतवाली लेकर आई. पीड़ित सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजय हरि समेत 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक माल रोड स्थित एक होटल की संपत्ति को लेकर परिवारजनों का विवाद चल रहा था. इसको लेकर देर रात होटल मालकिन का बेटा अपने कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचा.  होटल मालकिन ने आरोप लगाया कि उनकी संपत्ति पर उनकी छोटी बहू और दो बड़े बेटे कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर उनकी जान को खतरा हैइस संबंध में गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि यह पूरा विवाद संपत्ति को लेकर है.  महिला सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.