थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत बांसवाड़ा जंगल में एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले से बुजुर्ग को गम्भीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.दरअसल, आज थाना रायपुर को सूचना प्राप्त हुई की बांसवाड़ा जंगल में एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला किया है. जिसकों गंभीर चोटें आई हैं. इस सूचना पर पुलिस कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घटना के संबंध में जानकारी जुटाई गई. जिसमें पता चला कि 73 वर्षीय मदन सिंह निवासी बांस कॉलोनी, बालावाला आज सुबह जंगल की ओर गये थे, जहां पर हाथी ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.