Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 3:00 am IST

अपराध

हरियाणा : हत्यारों को मासूम पर नहीं आया तरस, 6 माह की मासूम और मां को मारकर शव फंदे से लटकाया


हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव सीगड़ी राजपूत में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी के शव पेड़ों से लटके मिले। ग्रामीणों ने सुबह के वक्त गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पेड़ पर 24 वर्षीय महिला और दूसरे पेड़ पर उसकी छह माह की बेटी के शव देखे। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शवों को पेड़ से उतरवाकर महेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतका 24 वर्षीय प्रीति और उसकी 6 महीने की बेटी मुस्कान संदिग्ध अवस्था में पेड़ों पर चुनरी के सहारे लटकी मिली।

फिलहाल पुलिस हत्या औऱ आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। 
पुलिस का कहना है कि, परिजनों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि, दोनों ही शवों के पैर जमीन पर टिके हुए हैं, ऐसी स्थिति में कोई भी आत्महत्या नहीं कर सकता। देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों की हत्या कर शवों को पेड़ों पर लटकाया गया है।