राजधानी देहरादून में बीती 11 नवंबर की रात ओएनजीसी चौक पर 6 बच्चों की दर्दनाक मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। हादसे के दौरान बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल के रखदी थी। जिसके बाद जिलाप्रशासन हरकत में भी आया और जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस मामले में रिपोर्ट तलब भी की थी और 7 दिन के अंदर सभी बंद पड़े cctv कैमरों को ठीक करने के आदेश दिए थे।
लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी अभी भी राजधानी के कुछ कैमरे डाउन है। यह जानकारी खुद डीएम बंसल ने मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ कैमरे डाउन है और इसके लिए विशेष निर्देश समीक्षा बैठक में दिए गए है और इनको एक निर्धारित समय अवधि दी गई है अगर तय समय पर एजेंसी कार्य नहीं करती है तो उसे दण्डित किया जायेगा।