Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Aug 2022 11:04 am IST


देहरादून में ढहा मकान , तीन की मौत


सोमवार की सुबह राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई . बता दें, कि यहां राजपुर के काठ बंगला में मकान ढहने से एक बच्चे समेत तीन लोग मलबे में दब गए . बताया जा रहा है कि देर रात लगातार हो रही बारिश से यहां मकान ढह गया . वही राहत बचाव कार्य की टीम ने तीनों ही बॉडी को रिकवर कर लिया है .दरअसल आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना के  अनुसार राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती आवास ढहने से कुछ लोगों की मलवे में दबने की घटना होने पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे। तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राहत एवं बचाव दल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य तीनों बॉडी बरामद करली है ।