Read in App


• Fri, 22 Jan 2021 11:56 am IST


औसत से कम बारिश डरा रही उत्तराखंड के किसानों को


देहरादून। उत्तराखंड सामान्य से कम रही बारिश का खेती पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे एक ओर तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं, रबी की फसल पर खतरा मंडरा रहा है। अगले कुछ सप्ताह में बारिश नहीं हुई तो फसल के उत्पादन और गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिन में प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मानसून सीजन में सामान्य से 20 फीसद कम बारिश होने के बाद शीतकाल में अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन हुआ मेघों की बेरुखी और बढ़ गई। इसके बाद से बारिश सामान्य से आधी भी नहीं हुई। अक्टूबर से दिसंबर तक सामान्य से 77 फीसद कम बारिश हुई है। कृषि विभाग के निदेशक गौरीशंकर ने बताया कि बारिश कम जरूर हुई है, लेकिन अभी जनवरी अंत और फरवरी में बारिश की उम्मीद है। एक से दो दौर की बारिश से ही किसानों की चिंता दूर हो जाएगी। अभी तक रबी की फसल को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।