श्री बदरीश पंडा पंचायत पदाधिकारियों ने देवस्थानम बोर्ड, बदरीनाथ मास्टर प्लान, चारधाम यात्रा खोलने और आर्थिक पैकेज देने के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। पदाधिकारियों ने समस्त तीर्थपुरोहित समाज की ओर से ज्ञापन भी सौंपा।तीर्थपुरोहितों की सभी मांगों का समाधान किए जाने की बात कही। कहा मुख्यमंत्री बनते ही देवस्थानम बोर्ड को स्थगित कर दिया है, साथ ही पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में उक्त मामले में हाई पावर कमेटी बनाई जा रही है, कमेटी जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर ही देवस्थानम बोर्ड का फैसला होगा।