नैनीताल नगर पालिका अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए एक्टिव हो गई है. इसके लिए नैनीताल नगर पालिका शहर में ट्रेड लाइसेंस और दुकानों के किराए में वृद्धि करने जा रही है. किराए में बढ़ोत्तरी किए जाने को लेकर नगर पालिका ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इससे पालिका को सालाना 3 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा.नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि नैनीताल नगर पालिका में कई सालों से ट्रेड लाइसेंस और नगरपालिका के स्वामित्व वाली दुकानों का किराया नहीं बढ़ाया है. देश की आजादी के बाद से अब तक कई दुकानों से 5 रुपए से लेकर 50 रुपए तक दुकान का किराया लिया जाता है. जिसको देखते हुए पूर्व में नगर पालिका बोर्ड बैठक के दौरान शहर में नगरपालिका के स्वामित्व वाली दुकानों का किराया 25% तक बढ़ाया जाएगा. जिससे नगर पालिका को सालाना तीन करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा