Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 11:30 am IST

मनोरंजन

क्या थी शाहरुख की वो सलाह जिसे आज भी फॉलो करती हैं शिल्पा?


बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक जमाने में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं। उनके ठुमकों और एक्सप्रेशन्स का हर कोई दीवाना था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी पहली फिल्म बाजीगर की शूटिंग के दौरान पहली बार जब उन्होंने कैमरा फेस किया था तब वे काफी नर्वस थीं और कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी थीं। उस समय उनकी मदद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने की थी उस समय शाहरुख ने जो सीख उन्हें दी थी, शिल्पा उसे आज भी फॉलो करती हैं।

मैंने कभी किसी लड़के को गले भी नहीं लगाया था।”- शिल्पा शेट्टी

दरअसल एक बार एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा खुद शिल्पा ने ही किया था। उन्होंने बताया था कि 1993 में रिलीज हुई शिल्पा की पहली फिल्म बाजीगर, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान भी थे, की शूटिंग के दौरान वे सिर्फ 17 साल की थीं और उन्हें फिल्मों के बारे में कुछ भी नहीं पता था। उन्होंने कहा, "मैंने पहली बार ऐ मेरे हमसफर गाने के लिए कैमरा फेस किया था। यूनिट के बाकी मेंबर्स ने अपने होटल के कमरे से डुवेट कवर और चादरें ले रखी थीं। इगतपुरी में आठ डिग्रीटेंप्रेचर था और मैं एक सलवार कमीज में कांप रही थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वहां इतनी ठंड होने वाली थी। मैं सिर्फ 17 साल का थी और हालांकि बहुत सारे लड़के मुझे पसंद करते थे, मैं कभी किसी को गले भी नहीं लगाया था। मैं बहुत नर्वस थी, लेकिन सौभाग्य से गाने के लिए मुझे घबराना था इसलिए यह काम कर गया।"

भगवान का शुक्र है शाहरुख वहां थे

उन्होंने आगे कहा, "मैं लिप-सिंक करना भी नहीं जानती थी और अपने पहले सीन के लिए कैमरे के सामने अपनी पीठ करके खड़ी थी।कोरियोग्राफर रेखा बार बार 'कट' चिल्लाती रही और मुझे बताती रही कि मेरे बाल शॉट में दिक्कत कर रहे हैं। भगवान का शुक्र है शाहरुख वहां थे,जो मुझे साइड में ले गए और मुझसे कहा कि कैमरा मेरी ऑडिएंस है, भले ही मैं सुंदर एक्सप्रेशेंस दूं, लेकिन कोई देख नहीं सकता। वो सलाह मेरे साथ आज भी है।"

वहीं शिल्पा के अप कमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी। अमेज़ॅन प्राइम पर आने वाली इस सिरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और विवेक ओबेरॉय भी हैं।