Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Nov 2021 5:15 pm IST


सुनहु राम जेहि शिव धनु तोरा सहसबाहु सम सो रिपु मोरा


अल्मोड़ा। श्री राम सांस्कृतिक समिति की ओर से धारानौला स्थित जिला पंचायत परिसर में आयोजित महिलाओं की रामलीला में तीसरे दिन सूर्पणखा नासिका छेदन प्रसंग आकर्षण का केंद्र रहा। रावण मारीच प्रसंग, सीता हरण, राम विलाप, जटायु उद्धार, शबरी प्रसंग, राम सुग्रीव मैत्री आदि तक की रामलीला का मंचन किया गया। धारानौला की रामलीला में पंचवटी पहुंचे प्रभु श्री राम, लक्ष्मण को सूर्पनखा रिझाने का प्रयास करती है। सूर्पणखा राजकुमारों के सामने अपने रूप सौंदर्य का बखान कर कहती है मेरा रूप देख कर चंद्रमा भी शरमा गया अरू छुप गया..। सूर्पणखा राजकुमारों के सामने शादी का प्रस्ताव रखती है जिस पर लक्ष्मण उसका नाक काट देते हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर विनीता लखचौरा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, हरीश कनवाल, राजेंद्र नेगी, देवेंद्र बिष्ट आदि थे।