प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद में परिवर्तन को लेकर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर भाजपा ने मुकदमा दर्ज कराया है। फर्जी पत्र में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया बताया गया है। मामले पर भाजपा आईटी सेल ने एसएसपी से शिकायत करते हुए शरारती तत्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व का करतूत है। पुलिस द्वारा जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश किया जाएगा।