उत्तरकाशी: थाना पुरोला पुलिस ने शुक्रवार सुबह को गश्त के दौरान 1 किलो 650 ग्राम चरस के साथ सेलाकुईं व बागपत उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि असली तस्कर कुनारा गांव के सेवर सिंह की तलाश जारी है। पुलिस दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश करेगी। दोनों के खिलाफ थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। । थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कुनारा निवासी सेवर सिंह जो सेलाकुई में ही काम करता है, के माध्यम से ये दोनों मोरी क्षेत्र गांव गांव से चरस खरीद कर सेलाकुई, जमनी पूर फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों, ट्रक चालक को बेचतें है। काफी समय से चरस बेचने का धंधा करते आ रहे हैं।