पैसा किसे नहीं चाहिए ? शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे धन की आवश्यकता नहीं होगी। जीवनयापन से लेकर भोग-विलास के लिए हर इंसान धन अर्जित करता है। लेकिन ये भी सच है मेहनत करने वाले हर शख्स के पास धन नहीं होता। इसके लिए आपके भाग्य का साथ देना भी जरुरी है। ज्योतिषशास्त्र में कुछ योग ऐसे बताए गए हैं जो कुण्डली में होने पर भाग्य एक न एक दिन जरूर चमकता है और व्यक्ति धनवान बनता है। देखिए क्या आपकी जन्मपत्री में हैं ऐसे योग है या नहीं।
1- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आपकी जन्मपत्रिका में बुध कन्या या मिथुन राशि में पांचवें घर में और मंगल एवं चन्द्रमा ग्यारहवें घर है तो आपकी कुण्डली में धन योग बनता है। इस योग से आप धनवान होंगे और आपके पास संचित धन ज्यादा होगा।
2- यदि आपकी कुंडली में शनि पांचवें घर में मकर या कुंभ राशि में बैठे हों और बुध के साथ मंगल ग्यारहवें घर में विराजमान हो तब बहुत ही शुभ योग बनता है। आपके पास धन की कभी कमी नहीं होगी। ऐसा योग कन्या और तुला राशि वालों की कुण्डली में बनता है।
3- मेष राशि वालों की कुण्डली में सूर्य सिंह राशि और मंगल के साथ चन्द्रमा ग्यारहवें घर में बैठा है तो इस स्थिति में धन योग निर्मित होता है। आप हर जगह से धन अर्जित कर सकते हैं।
4- आपकी जन्म पत्रिका में सूर्य लग्न स्थान में बैठा हो और उससे पांचवें और सातवें स्थान में गुरू बैठा हो तो व्यक्ति धनवान बनता है। विवाह के बाद यह अधिक उन्नति करते हैं।
5- शनि का कुंभ या मकर राशि में पहले, चौथे, पांचवें, सातवें और दसवें स्थान में होना आर्थिक दृष्टि से शुभ माना जाता है। लेकिन सातवें घर में बैठा शनि वैवाहिक जीवन में परेशानी देता है। वहीं, कुण्डली में शुक्र का तुला और वृष में होना एवं गुरू का धनु और मीन में होना भी शुभ फलदायी माना गया है।