Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 11:12 am IST


नैनीताल नगरी में गुलदार की धमक, लोग खौफजदा


कुमाऊं अंचल में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोग खौफजदा हैं. आए दिन गुलदार की दस्तक से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. लोग वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते दिख रहे हैं. ताजा घटना सरोवर नगरी नैनीताल की हैं. यहां गुलदार डीएसबी कॉलेज के परिसर में दिखाई दिया है. गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.नैनीताल में इन दिनों गुलदार का आतंक तेजी से बढ़ रहा है. गुलदार खाने कि तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. गुलदार के आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है. गौर हो कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कॉलेज के पास गुलदार दिखने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में खौफ का माहौल है. जिस जगह पर गुलदार दिखा वहां पर करीब आधा दर्जन हॉस्टल हैं, जिससे वहां रहने वाले छात्र-छात्राएं काफी डरी हुई हैं. देर रात गुलदार नैनीताल डीएसबी डिग्री कॉलेज के गेट के पास घूमता हुआ मिला. अक्सर छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. ऐसे में गुलदार की धमक ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं