Read in App


• Fri, 2 Aug 2024 10:40 am IST


कांवड़ियों की बाइकें बनी आग का गोला, फायर यूनिट की सतर्कता से टले हादसे


रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में अलग-अलग जगहों पर गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़िया की चलती बाइकों में अचानक आग लग गई. आग लगने से कांवड़ियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थलों पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बाइकों में लगी आग पर काबू पाया जा सका. फायर यूनिट की सतर्कता से बहुत बड़ा हादसा होने से टाल गया. इसके बाद कांवड़िए अपनी बाइकों को मौके पर ही छोड़कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

पहली घटना: दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती के पास कांवड़ियों की चलती बाइक में आग लग गई.

दूसरी घटना: हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदनपुर भगवानपुर में दूसरी घटना घटी. यहां पर भी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई.

तीसरी घटना: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई. यहां पर फायर यूनिट मंगलौर को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब्दुल कलाम चौक के पास गोल्डन ढाबा के नजदीक एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई और डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई . 

चौथी घटना: दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारसन में एक बाइक में आग लग गई.