दिल्ली एनसीआर से चायनीज मांझे ने एक युवक की जान ले ली। जहां चायनीज माझे के चपेट में आने से जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, बदरपुर थाना इलाके में रविवार रात सरिता विहार से बदरपुर जाते तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने एलिवेटेड फ्लाईओवर के ऊपर एक जोमैटो डिलीवरी बॉय की बाइक के टायर में चाइनीज मांजा उलझ गया।
बैलेंस बिगड़ने से वह सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उसे कुचल दिया। जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।