Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 10:30 pm IST


बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड के बावजूद पहुंच रहे श्रद्धालु


श्री बदरीनाथ यात्रा 20 नवंबर कपाट बंद होने तक जारी है। आज तक बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 173858 हो चुकी है। उधर ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra Uttarakhand) बस टर्मिनल पर सभी विभागों यथा चिकित्सा, पुलिस, परिवहन,पर्यटन‌- देवस्थानम, नगरनिगम, हेल्प डेस्क अभी भी कार्यरत हैं। हरिद्वार एवं ऋषिकेश यात्रा बस अड्डे से तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम रवाना हो रहे है। श्री बदरीनाथ जी में सभी ब्यवस्थायें सुचारू हैं। श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति 6 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद विगत सोमवार 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हुई