Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 1:30 pm IST


कौथिग मुंबई में समा बांधेगी उत्तराखंड की संस्कृति, जुबिन से लेकर पवनदीप तक बिखेरेंगे कला के रंग


देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड के सम्मान और पहचान का प्रतीक सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग-मुंबई का 12 दिवसीय आयोजन गुड़ी पाड़वा के दिन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। यह उत्सव दो अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के नेरुल स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा। इस उत्सव में उत्तराखंड के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतेंगे। इनमें संगीत के क्षेत्र से देहरादून के जुबिन नौटियाल, चंपावत के पवनदीप राजन, अल्मोड़ा के प्रसून जोशी और काशीपुर से कलाकार  सुधीर पांडेय, कोटद्वार से उर्वशी रौतेला,  देहरादून की हिमानी शिवपुरी अपनी प्रस्तुति देंगे।